Tajpur-Bakhtiarpur four lane: खासकर बिहार के समस्तीपुर जिले के लोगों के बिच एक ख़ुशी की खबर सामने आई है. जीं हाँ दोस्तों आपको बता दे की बहुत जल्द ही बिहार के समस्तीपुर जिले में ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन का उद्घाटन होने वाले है. हालाकिं बिहार के कई सारे लोगों का मानना था की ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन का उद्घाटन 2050 में किया जायेगा. फ़िलहाल अभी इस फोरलेन का 90% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है. जिससे उम्मीद है की साल 2025 में इस फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा कर इसका उद्घाटन भी इसी साल कर दिया जायेगा.
आपको बता दे की साल 2014 से है ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क परियोजना पर काम किया जा रहा है. कुछ कारणवश इस फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य वर्षों से अधूरा पड़ा था. मगर अब इस फोरलेन सड़क का बचा हुआ निर्माण कार्य बहुत जल्द ही पूरा किया जायेगा. आपको बता दे की बिहार के समस्तीपुर जिले में इस फोरलेन सड़क का निर्माण विशेष रूप से ताजपुर से चकलशाही चौक के बीच किया जा रहा है. जिससे यह फोरलेन सड़क बिहार के समस्तीपुर, पटना, नालंदा जिले और बख्तियारपुर जैसे क्षेत्रों को आपस में जोड़ने का काम करेगी.
पहले समस्तीपुर से पटना या बिहारशरीफ जाने में 3 से 4 घंटे लगते थे. मगर अब ताजपुर में इस फोरलेन सड़क का निर्माण हो जाने से समस्तीपुर से पटना की दुरी सिर्फ 1 से 1.5 घंटे में पूरा किया जायेगा. आपको बता दे की बिहार के समस्तीपुर जिले में इस नए फोरलेन सड़क के बन जाने से समस्तीपुर के लोगों को व्यापार, शिक्षा और चिकित्सा के लिए समस्तीपुर से पटना आने-जाने में समय की काफी बचत होगी. आपको बता दे की इस सड़क के ना होने से बिहार के समस्तीपुर जिले से बिहारसरिफ जाने में कुल 250 किलोमीटर की दुरी घूमकर तय करनी परती है.
Tajpur-Bakhtiarpur four lane: मगर अब समस्तीपुर में इस नए फोरलेन सड़क के निर्माण हो जाने से समस्तीपुर जिले से बिहारसरिफ जाने में लोगों को सीधे रास्ते से सिर्फ 100 किलोमीटर की दुरी ही तय करने पड़ेगी. जानकारी के लिए आपको बता दे की समस्तीपुर जिले के ताजपुर से चकलशाही चौक तक बनने वाले इस फोरलेन सड़क का 90% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. जिससे हम उम्मीद करते हैं कि साल 2025 के अगले महीने इस फोरलेन सड़क का बचा हुआ काम को पूरा करके इसका उद्घाटन भी कर दिया जाएगा. वही इस नए फोरलेन सड़क के निर्माण होने से समस्तीपुर जिले से नालंदा और राजगीर जाना भी आसान हो जायेगा.