Gold-Silver Rate: शादी विवाह के समय में सोने – चांदी की कीमत बहुत बढ़ जाती है क्योकिं शादी विवाह के समय में लोग सोने – चांदी ज्यादातर खरीदते है जिस वजह से सोने – चांदी की कीमत आसमान छु रहे है. आज बिहार की राजधानी पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 95,589 रुपये है.
जबकि यही 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत कल पटना के सर्फरा बाजार में सिर्फ 95,189 रुपये थे. यानी पिछले दिन के मुकाबले पटना में आज 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. हालाकिं पटना में इस महीने के शुरुआत के मुकाबले अभी भी सोने की कीमत में गिरावट दर्ज है.
आपको बता दे की साल 2025 के 1 मई के दिन पटना के सर्फरा बाजार में 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 97,969 रुपये थे जो आज के कीमत के मुकाबले लगभग 2820 रूपए ज्यादा थे. इसका मतलब यह है की अभी भी सोने की कीमत पहले से कुछ कम है. वही पटना में आज चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज हुई है.
आपको बता दे की कल पटना के लोकल सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 98,000 रूपए थी. मगर आज पटना के सर्फरा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत सिर्फ 97,000 रूपए है. यानि की कल के मुकाबले पटना में आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में 1000 रूपए की गिरावट हुई है.