Bihar Special Train: गर्मी का मौसम लोगों के लिए बहुत ही नापसंद मौसम माना जाता है. क्योकिं गर्मी के मौसम में लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए अक्सर बिहार से बाहर दिल्ली रह रहे लोग गर्मी की छुट्टी के मौसम में दिल्ली से अपने घर बिहार आना पसंद करते है. गर्मी की छुट्टी में दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या भी काफी मात्रा में बढ़ जाती है. जिससे दिल्ली से बिहार आने वाले वाले सभी ट्रेनों में भीड़ काफी मात्रा में बढ़ जाती है. यात्रियों को बैठने के लिए सीट भी नहीं मिल पाती है.
हालाकिं भारतीय रेलवे के द्वारा गर्मी के छुट्टी में इस भीड़ की समस्या को कम करने के लिए नई दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा और सहरसा के लिए स्पेशल ट्रेन चलने जा रहे है. जिससे दिल्ली से बिहार आने वाले यात्रियों को सीट भी खाली मिलेंगे और साथ में भीड़ भी ट्रेनों में कम रहेगी. आपको बता दे की नई दिल्ली से बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए मुजफ्फरपुर-आनंद विहार- मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है जिसकी ट्रेन संख्या 05219 और 05220 है. यह स्पेशल ट्रेन बिहार के हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और प्रयागराज के रास्ते चलेगी.
मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 05219 है. जो साल 2025 के 24 मई से लेकर 19 जुलाई तक सप्ताह में हर शनिवार के दिन मुजफ्फरपुर जंक्शन से दोपहर में 1:30 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह के 10:00 बजे आनंद विहार जंक्शन पहुंचेगी. फिर आनंद विहार से वापसी में मुजफ्फरपुर आने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 05220 है जो साल 2025 के 25 मई से 20 जुलाई तक सप्ताह में हर रविवार के दिन आनंद विहार जंक्शन से दोपहर के 12:00 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:45 बजे बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचेगी.
नई दिल्ली से बिहार के दरभंगा के लिए समस्तीपुर, हाजीपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और लखनऊ के रास्ते एक स्पेशल ट्रेन चलने वाली है जिसकी ट्रेन संख्या 04072 और 04071 है आपको बता दे की दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 04072 है जो 19 मई से 10 जुलाई तक सप्ताह में हर सोमवार और गुरुवार के दिन सुबह 11:00 बजे दिल्ली जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन दोपहर के 1:30 बजे बिहार के दरभंगा जंक्शन पहुंचेगी. फिर वापसी में दरभंगा से दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन की संख्या 04071 है जो 20 मई से 11 जुलाई तक सप्ताह में हर मंगलवार और शुक्रवार के दिन दोपहर 3:00 बजे दरभंगा जंक्शन से खुलेगी और अगले दिन शाम के 6:50 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.