Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का हाल – हाल दिन पर दिन बदलते हुए नजर आ रहा है. दिन में कभी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहते है तो वही सुबह के समय में लोगों को सुहाना हवा का आनंद मिलता है. जबकि रात के समय में बिहार के कई सारे जिलों में रिमझिम बारिश भी होती है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलती है.
आपको बता दे की आज यानि 15 मई के दिन पटना मौसम विभाग ने बिहार के 7 जिलों को आंधी – तूफान और रिमझिम बारिश को लेकर पहले से ही चेतावनी दे चुकी है. जबकि आज इन 7 जिलों के आलावा बिहार के शेष सभी 31 जिलों में उमस भरी गर्मी का सितम भी देखने को मिलने की संभावना है. बिहार के 7 जिलों में बारिश को लेकर IMD ने भी येलो अलर्ट जारी कर दी है.
पटना IMD ने बिहार के जिन 7 जिलों को बारिश के लेकर अलर्ट किया है उसमे बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, और कटिहार जिले शामिल है. आज इन सभी जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. हल्की बारिश के साथ इन सभी जिलों में आज तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी संभावना है.
Bihar Weather Report: बिहार मौसम विभाग की खबरों की मानें तो आज बिहार राज्य में अधिकतम तापमान 38-42°C के बीच रहने का पूर्वानुमान किया गया है. बिहार के राजधानी पटना, जहानाबाद, भागलपुर, नालंदा, गया, सहरसा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, बांका, कटिहार और मधेपुरा जिलों के भागों में उच्च तापमान एवं उमस भरे मौसम देखने को मिल सकता है. .