Dobhi Patna Highway: बिहार की राजधानी पटना के सड़को पर ट्रैफिक की समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार की राजधानी पटना शहर में ट्रैफिक की समस्या को कम करने के लिए बिहार सरकार ने एक और नई परियोजना की स्वीकृति दी है जो बिहार के तीन जिलों को आपस में जोड़ेगी.
Dobhi Patna Highway: जानकारी के लिए आपको बता दे की बिहार सरकार ने राजधानी पटना में पटना-गया-डोभी फोरलेन परियोजना की स्वीकृति दी है. पटना-गया-डोभी फोरलेन परियोजना के निर्माण में खर्च करने के लिए 1910.83 करोड़ रूपए की राशी की मंजूरी भी बिहार सरकार द्वारा मिल चुकी है.
पटना-गया-डोभी फोरलेन परियोजना का निर्माण पहले से ही तीन फेज में चार लेन सड़क का निर्माण किया गया है. पहले फेज में 39 किलोमीटर का निर्माण किया गया है जिसकी लागत उस समय 650 करोड़ रुपये थी. दूसरे फेज में 44 किलोमीटर का निर्माण किया गया है जिसकी लागत 496 करोड़ रुपये थी. वहीं तीसरे फेज में 44 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है जिसकी लागत 465 करोड़ रुपए थी.
उस समय पटना-गया-डोभी फोरलेन परियोजना में कुल 1611 करोड़ रूपए की टोटल खर्च की जानी थी. लेकिन कुछ कारणवश कंपनी ने इसे बिच में ही छोर दिया था. हालाकिं अब बहुत जल्द ही पटना-गया-डोभी फोरलेन का निर्माण किया जायेगा. पटना-गया-डोभी फोरलेन सड़क का निर्माण होकर शुरू हो जाने के बाद पटना से गया की दूरी सिर्फ 80 मिनट में ही तय किया जायेगा.