Buxar-Bhagalpur Expressway: बिहार राज्य में पिछले कुछ वर्षो में काफी विकास देखने को मिला है. खासकर बिहार के सड़को में बहुत ही विकास देखने को मिला है. हाल ही में बिहार सरकार द्वारा बिहार राज्य को बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे की स्वीकृति मिली है. स्वीकृति मिलने के बाद पथ विभाग मंत्री नितिन नवीन ने बताया है कि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस-वे का निर्माण सिक्स लेन में किया जायेगा.
पथ विभाग मंत्री नितिन नवीन ने आगे बताया की मैंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर बात की है जिससे बहुत जल्द ही इस एक्सप्रेस-वे का डीपीआर तैयार किया जायेगा. जानकारी के लिए आपको बता दे की बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण 360 किलोमीटर की लंबाई में 3750 करोड़ की लागत से किया जायेगा.
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण हो जाने से बिहार के 12 जिलों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा. जानकारी के लिए आपको बता दे के इस एक्सप्रेसवे से जिन 12 जिलों को लाभ मिलेगा उन 12 जिलों के लिस्ट में बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर जिला शामिल है.
Buxar-Bhagalpur Expressway: बक्सर से भागलपुर का सफ़र अभी 9 घंटे में होता है. मगर बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे के निर्माण हो जाने से बक्सर से भागलपुर का सफ़र 9 घंटे से घटकर 4 घंटे पर आ जायेगा. वही बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे पटना, मोकामा और मुंगेर के होते हुए बक्सर को भागलपुर से आपस में जोड़ेगा.