वन्दे भारत ट्रेन से सफ़र करने में यात्रियों को काफी आनंद महसूस होता है. क्योकिं वन्दे भारत ट्रेन में काफी सारे लग्जरी सुविधा दी गई है. इस ट्रेन की सबसे खास बात इसकी स्पीड है जो अन्य ट्रेनों के स्पीड के मुकाबले काफी बेहतर है. आपको बता दे की वन्दे भारत ट्रेन की अधितम स्पीड 180 किमी प्रति घंटे है जबकि यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से रेगुलर दौड़ सकती है.
अब गर्मी की छुट्टियों में वन्दे भारत ट्रेन की लग्जरी सुविधा बिहार के छपरावासियों को भी मिलेगी क्योकिं भारतीय रेलवे छपरा से लखनऊ और लखनऊ से छपरा आने जाने वाले लोगों के लिए वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू की है. जिसकी ट्रेन संख्या 02270 और 02269 है. वन्दे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से अब छपरा से लखनऊ का सफ़र महज़ 7 घंटे में पूरा होगा.
छपरा से लखनऊ के बिच चलने वाले यह स्पेशल वन्दे भारत ट्रेन अभी से लेकर 11 जुलाई 2025 तक चलेगी. सप्ताह में यह वंदे भारत ट्रेन मंगलवार के दिन को छोड़कर बाकि के सभी दिन चलेगी. लखनऊ से छपरा की ओर आने वाली वन्दे भारत ट्रेन जिसकी ट्रेन संख्या 02270 है. जो दोपहर के 2:15 बजे लखनऊ जंक्शन से खुलती है और उसी दिन शाम के साढ़े 9 बजे छपरा जंक्शन पहुंचती है.
लखनऊ जंक्शन और छपरा जंक्शन के बिच वन्दे भारत ट्रेन का ठहराव सुल्तानपुर, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशन पर होगा. फिर वापसी में छपरा से लखनऊ जाने वाली वन्दे भारत ट्रेन जिसकी गाड़ी संख्या 02269 है. जो छपरा से रात के 11:00 बजे खुलती है और सेम उसी 5 स्टोपिज पर रुकते अगले दिन सुबह साढ़े 6 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.
जानकारी के लिए बता दे की इस स्पेशल वन्दे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गए हैं, जो आधुनिक सुविधाओं से लैश हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल वन्दे भारत ट्रेन में एसी, बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट और हाई-स्पीड सफर का आनंद यात्रियों को मिलेगा.