Bihar Weather Report: बिहार के लोग कुछ दिनों से भीषण गर्मी से बहुत परेशान थे मगर अब बिहार के लोगों को इस हप्ते में बहुत बड़ी राहत मिलने वाली है. आपको बता दे की पटना मौसम विभाग के जानकारी के मुताबिक बिहार के कई इलाकों में आज से अगले चार पांच दिन तक मौसम सुहाना रहेगा. आसमान में बादल छाए हुए दिखाई देंगे तो कभी आंधी – तुफान होगी तो कभी मुशलाधर बारिश भी देखने को मिलेंगे.
पटना मौसम विभाग के खबरों के अनुसार आज बिहार के समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा जिला सहित पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया और सुपौल जिले में बारिश होने की संभावना जताई गई है. बारिश के साथ – साथ इन सभी जिलों में मेघगर्जन, व्रजपात और तेज हवा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की भी अनुमान लगाया गया है. इसके लिए पटना IMD ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
Bihar Weather Report: जानकारी के लिए आपको बता दे की रात में बिहार की राजधानी पटना सहित बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा और वैशाली, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर जिला सहित उतरी बिहार के कई जिलों में मुश्लाधर बारिश हुई थी. जिससे आज सुबह से उतरी बिहार के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुएं है और सुहाना हवा बह रही है.