Bihar Weather Report: बिहार में अभी मानसून पूरी तरह से बदला हुआ है. पिछले हप्ते की बारिश के बाद बिहार में मौसम एक बार फिर से भीषण गर्मी की चपेट में आ चुकी है. आपको बता दे की बिहार के मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने आज यानि 10 मई शनिवार के दिन को बिहार की राजधानी पटना सहित कुल 31 जिलों में हॉट डे को लेकर येलो अलर्ट किया है.
आज बिहार की राजधानी पटना सहित समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, जहानाबाद, और अरवल जिला में “हॉट डे” रहने की संभावना है.
आज बिहार में “हॉट डे” के आलावा बिहार के कई जिलों जैसे अरवल, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, नालंदा, सारण, पटना, वैशाली और कैमूर जिलों के कई गावं में “हॉट रात” रहने की भी संभावना है. जबकि मौसम विभाग के अनुसार आज से अगले पांच दिनों तक बिहार के कई सारे जिलों में भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना जताई गई है.
बिहार में भीषण गर्मी के साथ – साथ तापमान में भी बहुत बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की कल बिहार के गोपालगंज जिला में सबसे अधिकतम तापमान 41.6°C दर्ज किया गया था. इसके आलावा कल बिहार के पश्चिम चंपारण जिला में 41.2°C, पटना जिला में 39.1°C और मुजफ्फरपुर जिला में 38.8°C अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था.