बिहार में लगातार उत्तर पछुआ हवा के प्रवाह से मौसम का मिजाज बदलता नजर आ रहा है.जोकि उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वही पटना सहित अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
ध्यान देंने वाली बात यह है की बिहार में 24 घंटे बाद तापमान में गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का कहना है की पूर्वोत्तर आसाम व आसपास में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है. जिससे कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर में मौसम बिगड़ सकता है.
आपको बता दे की इसके कारण उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में सुबह के समय हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहने की संभावना है. जोकि बीते दिन पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा.