पटना मेट्रो की पटरियां बिछाने का काम मार्च से शुरू हो जाएगा. मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक लगभग 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में सबसे पहले मेट्रो ट्रैक बिछाए जाएंगे. जोकि सबसे पहले प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ही मेट्रो रेल दौड़ेगी.
बता दे की अभी मेट्रो ट्रैक बिछाने के साथ मेट्रो रैक यानी बोगी को लाने का काम शुरू कर दी गई है. कहा जा रहा है की मेट्रो बोगी के आने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है. तब तक ट्रैक बिछाने के साथ ही इलेक्ट्रिकल, सिग्नल व टेलीकॉम का काम भी पूरा हो जाएगा.
दोस्तों मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक प्रायोरिटी कॉरिडोर के मेट्रो स्टेशनों को बनाने का काम तेजी से हो रहा है. इन पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों में मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं.