बिहार का मौसम लगातर बदल रहा है. जोकि बिहार में तेज गति के साथ सर्द पछुआ हवा चल रहा है. दोस्तों मौसम विज्ञान केंद्र पटना का कहना है की शनिवार को उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहने वाला है.
मौसम विभाग का कहना है की पटना सहित अन्य भागों में हल्के कोहरे के बाद मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके अलावा 48 घंटे के दौरान तापमान में वृद्धि की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आ सकती है.
बिहार में पछुआ के तेज से प्रभाव से पटना सहित 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. राज्य में 24 घंटों के दौरान पटना के न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री गिरावट के साथ 13.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.