बिहारवासियों का सफर अब आसान होने वाला है. क्योंकि मोकामा से मुंगेर के बीच ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क के मार्गरेखन को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालसय से मंजूरी मिल गई है. बिहार में बनने वाले इस सड़क की लंबाई 81 किमी है.
आपको बता दे की इस सड़क के निर्माण में पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च होने वाला है. जोकि इस सड़क के जिस एलायनमेंट को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. वह 81 किमी लंबी है. जिसमे 57 किमी हिस्सा लखीसराय जिले का है.
ध्यान देंने वाली बात यह है की ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट की परिधि में बड़हिया के 11 गांव, पिपरिया के चार गांव, सूरजगढ़ा के 26, लखीसराय के 17 तथा चानन के नौ गांव शामिल हैं. और तो और पटना जिले में घोसवरी प्रखंड से भी यह सड़क गुजरने वाली है.