बिहार में सफर और सुहाना हो जाएगा. क्योंकि बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे का रूट अब फाइनल हो गया है. दोस्तों यह एक्सप्रेसवे पटना, मोकामा, मुंगेर होकर भागलपुर तक जाने वाली है. बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 360 किलोमीटर रहने वाली है.
मीडिया में खबर चल रही थी की यह एक्सप्रेस-वे पूरी तरह ग्रीनफील्ड होगा. लेकिन अब केंद्रीय बजट में यह साफ़ कर दिया गया है कि इसके लिए कोई नया मार्ग तय करने की बजाय पुरानी सड़कों को ही अपग्रेड किया जाएगा.
आपको बता दे की इस पूरे कारिडोर का लगभग 280 किलोमीटर हिस्सा पहले से ही फोर लेन है. कहा जा रहा है की इस एक्सप्रेसवे में केवल मोकामा से मुंगेर तक के 78.5 किलोमीटर लंबे स्ट्रेच को ही फोर लेन किया जाना शेष है.