अगर आप भी बिहार से प्रयागराज जाने की सोच रहें है तो आपके लिए खुशी की खबर है. क्योंकि रेलवे लगातार कुंभ मेला विशेष ट्रेन चला रही है. जोकि गया के रास्ते प्रयागराज जाने वालों को तोहफा मिला है. ट्रेनों में बढ़ रही भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है.
दोस्तों ट्रेन नंबर 08475 पुरी-टुण्डला कुंभ मेला स्पेशल 05 और 21 फरवरी को पुरी से 11.15 बजे चलेगी और अगले दिन 06 और 22 फरवरी को 00.40 बजे नेसुबो गोमो, 03.30 बजे गया, 07.35 बजे डीडीयू, 12.05 बजे प्रयागराज सहित बांकी स्टेशनों पर रूकते हुए 21.30 बजे टुण्डला पहुंचेगी.
उधर से आने के क्रम में ट्रेन नंबर 08476 टुण्डला-पुरी कुंभ मेला स्पेशल 07 और 23 फरवरी को टुण्डला से 04.00 बजे चलेगी और 10.50 बजे प्रयागराज, 14.00 बजे डीडीयू, 16.40 बजे गया, 19.40 बजे नेसुबो गोमो जैसे कई स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी.