बिहारवासियों को बहुत ही जल्द एक और फोरलेन सड़क की सौगात मिलने वाली है. जोकि उत्तर बिहार और पूर्वोत्तर बिहार के जिलों और खास कर राजधानी पटना के बीच सफर करने वाले लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है.
आपको बता दे की बख्तियारपुर – मोकामा फॉर लेन सड़क को बनाने का काम बहुत ही तेजी से हो रहा है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो अगले महीने तक इसपर गाड़ियों का परिचालन शुरू हो जायेगा. इसके निर्माण हो जाने से यात्रियों को कम से कम एक घंटा का बचत होगा.
दोस्तों पटना से मोकामा तक की दूरी 94 किमी है. जिसमे पटना से बख्तियारपुर तक 50 किमी फोरलेन सड़क पर गाडियाँ बीते 10 सालों से चल रही है. ध्यान देंने वाली बात यह है की बख्तियारपुर से मोकामा तक 44 किमी लंबी फोरलेन सड़क का 95 फीसदी काम पूरा हो गया है.