बिहार में ऋतुराज वसंत के आने का एहसास होने लगा है. और राजधानी पटना सहित 20 जिलों का तापमान बढ़ गया है. सबसे खास बात यह है की बिहार में कुछ दिनों तक पछुआ का भी प्रभाव बना रहेगा. वही मौसम विभाग ने सोमवार को छह जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है.
जिनमे मधेपुरा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया व किशनगंज का नाम शामिल है. वही बीते दिन यानी की रविवार को पटना सहित भागलपुर, पूर्णिया जिले में मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहा. रविवार को 9.0 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अगले तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है. ध्यान देंने वाली बात यह है की सात फरवरी के बाद से तापमान में गिरावट आने की संभावना है.