आने वाले 5 फरवरी को नीतीश कुमार तारापुर में दो रिंग रोड का शिलान्यास करेंगे. इन रिंग रोड के बनाने से टाउन में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. इसके अलावा दूसरे जिलों में जाने वाली गाड़ियों को भी टाउन में आने से रोका जा सकेगा.
सबसे खास बात यह है की मुंगेर में निर्माण होने वाली रिंग रोड बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है. और तो और इसके बन जाने से मुंगेर टाउन के ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम हो जाएगी. और लोगों का सफर भी आरामदायक होगा.
आपको बता दे की मुंगेर शहर में दोनों रिंग रोड को बनाने में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च होने वाला है. एक रिंग रोड मुंगेर के मधुरा-सतखड़िया से गुजरते हुए खड़गपुर-तारापुर मार्ग को पार कर सुल्तानगंज-देवघर मुख्य पथ पर धौनी गांव के नजदीक जाकर मिलेगा.