बिहारवासियों को जल्द ही एक और एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है. जोकि विक्रमशिला एक्सप्रेस की तरह ही भागलपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच एक और सुपरफास्ट ट्रेन की मंजूरी मिलने के बाद अब अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है.
ध्यान देंने वाली बात यह है की बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से अमृत भारत ट्रेन चलाने के बाद अब भागलपुर से चलने वाली है. रेलवे का कहना है की जल्द ही भागलपुर से भी दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है.
आपके जानकारी के लिए बता दे की पिछले साल 16 सितंबर को भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन समारोह में भागलपुर पहुंचे रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने अमृत भारत चलाने की बात कही थी. जोकि 151 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी.