बिहार के रेल यात्रियों के लिए बहुत ही खुशी की खबर है. जोकि भारतीय रेलवे ने 31 जनवरी 2025 से बिहार में 10 नई ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है. सबसे खास बात यह है की इन ट्रेनों में 5 अमृत भारत एक्सप्रेस भी है.
इसके अलावा 5 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेन उत्तर बिहार के यात्रियों की लंबे समय से चली आ रही डिमांड को पूरा करने के लिए चलने वाली है. इन ट्रेनों के चलने से बिहार में रेल यातायात को लेकर काफी सहूलियत होगी.
आपको बता दे की नई ट्रेनों के चलने से बिहार के विभिन्न शहरों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी. ध्यान देंने वाली बात यह है की इन ट्रेनों में लग्जरी सुविधा मिलने वाली है. और इन ट्रेनों की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.