देश में -चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. भोपाल में शनिवार को भारतीय बुलियन के अनुसार बाजार शुरू होने तक 22 कैरेट सोने की प्रति 10 ग्राम कीमत 73 हजार 627 रुपए और 24 कैरेट चमकदार सोने की कीमत रिकॉर्ड 80 हजार 320 रुपए पहुंच गया है.
इसके अलावा भोपाल में चांदी प्रति किलो 91 हजार 820 रुपए पर ट्रेंड कर रही है. आपको बता दे की नई दिल्ली में सबसे प्योर 99.9 परसेंट शुद्धता वाला 24 कैरेट सोने के दाम पिछले दो हफ्ते में 2190 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है.
दोस्तों बीते दिन सोना 79 हजार 239 पर कारोबार कर रहा था. इतना ही नही दोस्तों गोल्ड मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी 78,000 रुपए टच कर गया है. इसके अलावा चांदी प्रति किलो 91 हजार 890 रुपए पर बिक रही है.