PUBG गेम को पिछले साल प्रतिबंधित कर दिया गया था। इसके बाद PUBG गेम की निर्माता कंपनी Krafton ने खासतौर पर भारत के लिए अलग गेम को रोलआउट करने का निर्णय लिया है। यह PUBG Mobile का नया अवतार हैं, जिसे Battleground Mobile India के नाम से जाना जाएगा। Krafton कंपनी को उम्मीद है कि वो भारत में दोबारा से वापसी करने में कामयाब होगी।

हालांकि PUBG गेम की वापसी को झटका लग सकता है, क्योंकि सांसद ने गेम को प्रतिबंधित करने का ऐलान किया है। यूनियन मिनिस्टर और मौजूदा अरूणाचल प्रदेश के एमएलए Ninong Ering ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर PUBG के नये अवतार Battleground Mobile India को बैन करने की मांग की है। उनके मुताबिक अपकमिंग गेम Battleground Mobile India गेम पुराने PUBG गेम का नया वर्जन हैं, जिसे री-लॉन्च किया जा रहा है।

Also read: Haryana Weather: हरियाणा में अगले 3 दिनों तक आंधी – तूफान के साथ होगी मुश्लाधार बारिश, जाने हरियाण में आज कैसा है मौसम

Also read: Special Train News: झारखंड को मिली एक और नई स्पेशल ट्रेन की सौगात, झारखंड से राजस्थान आना जाना होगा आसान, जाने शेडुअल…

Battlegrounds Mobile India को बैन करने की मांग

Ering ने आरोप लगाया है कि Krafton India ने Tencent के ही कर्मचारियों की हायरिंग की है, जो कि एक चाइनीज टेक्नोलॉजी फर्म है। यह चीनी कंपनी PUBG Mobile India की लीडिंग कंपनी है। इसके अलावा आरोप लगाया गया है कि Google Play Store की लिस्टिंग में Battlegrounds Mobile India को PUBG Mobile से जिक्र किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि Krafton की तरफ से घरेलू गेमिंग फर्म Nodwin में करीब 22.4 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया गया है, जो कि गंभीर चिंता का विषय है।

साभार – dainikjagran

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.