बिहार में ठंढ बढ़ते ही जा रहा है. जोकि पूर्वोत्तर असम के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण के चलते उत्तरी भागों के 21 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. और मौसम विभाग का कहना है की बिहार के 10 जिलों में शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया है.
सबसे खास बात यह है की बिहार मे 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट हो सकती है. जिससे ठंढ में बढ़ोतरी हो सकती है. बिहार के 10 जिलों में शीत दिवस को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
जिनमे पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सारण, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज का नाम शामिल है. मौसम विभाग का कहना है की पटना के आसपास के जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना है.