देश में शादी विवाह का सीजन शुरु हो गया है. ऐसे में अगर आप भी सोने-चांदी की खरीदारी करने वाले है तो एक बार सोने-चांदी की रेट जरुर चेक कर ले. क्योंकि रांची के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 77,050 रुपए और 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की रेट 80,900 रुपए है.
और सबसे खास बात यह है की चांदी प्रति किलो 1,04,000 रुपए के भाव से कारोबार कर रही है. प्रति किलो चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया है. आज चांदी प्रति किलो 1,04,000 रुपए के भाव से बेची जाएगी. वही बीते दिन यानी की गुरुवार शाम तक भी चांदी 1,04,000 रुपए की दर से बेची गई थी.
22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम बीते शाम 77,000 रुपए बिका. और शुक्रवार को इसकी रेट 77,050 रुपए तय की गई है. जोकि रेट में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. जबकि बीते दिन 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 80,850 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 80,900 रुपए तय की गई है. यानी कीमत 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.