बिहार में लगातर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. जिससे ठंढ बढ़ते ही जा रहा है. ठंढ को देखते हुए बिहार के कई जिलों में आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बिहार के अनुसार बिहार के 14 जिलों में घने कोहरे छाए रहेंगे.
मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
इसके अलावा 22 जनवरी एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है. इसका मतलब है की ठंड और बढ़ सकती है. दो दिनों तक पटना समेत कई इलाकों में अहले सुबह घना कोहरा छाया रहेगा. 24 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकती है.