दोस्तों बिहार के बख्तियारपुर से तिलैया तक 98 किलोमीटर लंबे रेलखंड को रेलवे ने दोहरीकरण के रूप में तोहफा दिया है. सबसे खास बात यह है की इस परियोजना के लिए इंडियन रेलवे ने 2400 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
ध्यान देंने वाली बात यह है की दोहरीकरण के साथ-साथ राजगीर रेलवे स्टेशन को भी अंतर्राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा. मौजूदा समय में राजगीर स्टेशन पर सिर्फ एक पीट लाइन है. जोकि जल्द ही एक और पीट लाइन बनने वाला है.
इसके निर्माण हो जाने के बाद राजगीर रेलखंड पर तीन नई ट्रेनों को जोड़ा जाएगा. इससे रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. इस परियोजना को तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अभी इसका सर्वे का काम तेजी से हो रहा है.