बिहार के लोगों के लिए खुशी की खबर है क्योंकि बिहार के बिहार के दो सड़क परियोजनाओं को मंजूरी मिल गई है. इन दो सड़क परियोजनाओं में एक सड़क आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे है वही दूसरी सीमांचल इलाके की फोरलेन सड़क है.
आपको बता दे की किशनगंज-बहादुरगंज के बीच 24.849 किलोमीटर की फोरलेन हाइवे का निर्माण होने वाला है. इसके निर्माण हो जाने से बिहार से सिलीगुड़ी का सफर बेहतर हो जाएगी. बिहार के किशनगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 और राष्ट्रीय राजमार्ग – 327 ई को जोड़ा जाएगा.
दोस्तों किशनगंज-बहादुरगंज के बीच निर्माण होने वाली इस सड़क परियोजना पर 1117.01 करोड़ रुपए खर्च होने वाला है. ध्यान देंने वाली बात यह है की यह फोरलेन पूर्व-पश्चिम कॉरिडोर को सीधा जोड़ देगा. इसके अलावा.
रामनगर से कच्ची दरगाह तक सिक्सलेन सड़क निर्माण के लिए भी 1082.85 करोड़ की मंजूरी मिल गई है.