देश में शादी विवाह का सीजन शुरु हो गया है जिससे सोने-चांदी की डिमांड बढ़ गई है. अगर आप भी इन दिनों सोना-चांदी खरीदने की सोच रहें है तो एक बार इसकी कीमत जरुर जान ले. जोकि सोमवार 20 जनवरी को में कोई हलचल नहीं देखी गयी है.
आपको बता दे की सोमवार को रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की रेट 76,150 रुपए जबकि 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 79,960 रुपए दर्ज किया गया है. इसके अलावा चांदी प्रति किलो 1,04,000 रुपए के रेट से कारोबार कर रही है.
दोस्तों 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम बीते शाम 76,150 रुपए बिका. सोमवार को इसकी कीमत 76,150 रुपए तय की गई है. इसका मतलब है की कीमत में कोई बदलाव नहीं है. और सोमवार को चांदी प्रति किलो 1,04,000 रुपए के भाव से बिकेगी. वही बीते शाम तक भी चांदी 1,04,000 रुपए की दर से बिकी.