सोना-चांदी के खरीदारों के लिए बहुत ही काम की खबर है. सोमवार को जहां जयपुर सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की रेट प्रति 10 ग्राम 80,000 रुपए था, जो शुक्रवार तक 81,400 रुपए हो गया है. जबकि चांदी में कुछ खास बढ़ोतरी नही हुई है.
आपको बता दे की शुक्रवार को चांदी 300 रुपये के गिरावट के साथ 93,300 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. नए साल से ही सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ध्यान देंने वाली बात यह है की 31 दिसंबर को सोना स्टैंडर्ड 78 हजार रुपए प्रति ग्राम के आसपास था.
जो 17 जनवरी तक बढ़कर 81,000 के पार ट्रेंड कर है. जोकि दिवाली के समय सोना अपने ऑल टाइम हाई प्राइस 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम को पार कर गया था. दोस्तों डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर हुआ जिससे सोने के रेट को मजबूती मिली है.