बिहारवासियों के लिए खुशी की खबर है. क्योंकि बिहार के पूर्णिया समेत तीन जिलों में तारामंडल का बहुत ही जल्द निर्माण होने वाला है. खास बात यह है की जमुई, पूर्णिया और मोतिहारी में तारामंडल स्थापना के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है.
आपको बता दे की केंद्रीय मंत्रालय की देखरेख में ही तारामंडल का भवन निर्माण होगा. एक तारामंडल को बनाने में लगभग 13 करोड़ राशि खर्च होती है. बिहार में मौजूदा समय में राजधानी पटना और दरभंगा में तारामंडल है.
जोकि पटना तारामंडल में अत्याधुनिक प्रोजेक्टर और सुपर कम्प्यूटर के माध्यम से तारामंडल में शो चलते हैं. इसका मतलब है की लेजर के सहायता से थ्री डी पिक्चर दिखाया जाता है. इसके लिए थ्री डी चश्मा भी दिया जाता है.