अगर आप भी बिहार से ट्रेन से सफर करते है तो यह आपके लिए काम की खबर है क्योंकि छपरा में 4 ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है. दोस्तों पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के गोंडा-बरूवाचक रेल खंड के समपार संख्या 257 पर सड़क उपरिगामी पुल को बनाने का काम हो रहा है.
आपको बता दे की इसके लिए 18, 19 एवं 20 जनवरी को ब्लॉक दिया गया है. जिसके कारण 18 से 21 जनवरी तक छपरा जंक्शन होकर गुजरने वाली चार ट्रेने बदले हुए रुट से चलेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों को ठंढ के वजह से भी रुट बदला गया है.
ट्रेन नंबर 15212 अमृतसर से 18, 19 एवं 20 जनवरी को अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस बदले हुए रुट गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. और ट्रेन नंबर 15707 कटिहार से 18, 19, 20 एवं 21 जनवरी को कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस बदले हुए रुट गोरखपुर-बढनी-गोंडा के रास्ते चलेगी.