सड़क के रास्ते पटना से लखनऊ होते दिल्ली जाने में अब आसानी होगी. यानी की अब पटना से दिल्ली की दूरी कुछ घंटों में तय कर सकते है. जोकि पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड एनएच-119ए का विस्तार वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे तक होने वाला है.
आपको बता दे की 2028 तक इस सड़क को बनने की उम्मीद है. इसके बन जाने से पटना, भोजपुर और रोहतास जिले के लोगों का सफर आसान हो जाएगा. पटना से लखनऊ और वहां से दिल्ली की तरफ जाने लौटने में कम समय लगेगा.
पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पटना से होकर गोनवां, पड़री, रामतारी, कायमनगर, बामपाली, असनी, गड़हनी, उदवंतनगर, तरारी होकर रोहतास जिले के गंगौली, अकोढ़ी गोला और सुअरा से गुजरते हुए सासाराम पहुंचेगी.