बिहार में सफर करना अब और भी आसान हो जाएगा. क्योंकि बिहार में पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड एनएच-119ए वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे से जुड़ने वाली है. यानी की इसका विस्तार किया जायेगा.
आपको बता दे की इस ग्रीन फील्ड सड़क को बनाने का टेंडर जारी हो गया है और निर्माण एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो सड़क का निर्माण इस साल मई तक शुरू होगी और 2028 तक पूरा होने की उम्मीद है.
दोस्तों इसके निर्माण हो जाने से तीन जिले पटना, भोजपुर और रोहतास के लोगों को खूब फायदा मिलेगी. और तो और पटना से लखनऊ और वहां से दिल्ली की तरफ जाने में आसानी होगी. जोकि यह एक्सप्रेस-वे पटना से चलकर गोनवां, पड़री, रामतारी, कायमनगर जैसे रुटो से गुजरते हुए रोहतास जिले के गंगौली, अकोढ़ी गोला और सुअरा होते हुए सासाराम पहुंचेगी.