बिहार में बहुत ही तेजी से सड़कों का निर्माण हो रहा है. इसी बीच सोन नदी पर एक और पुल बनाने की तैयारी है. सबसे खास बात यह है की इस पुल के बनने से सोन नदी पर 7 पुल हो जाएगा. मौजूदा समय पर पांच पुल सोन नदी पर हैं.
आपको बता दे की छठे पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. अब जो नए पुल का निर्माण होने वाला है वो इस नदी पर 7वां पुल होगा. सोन नदी पर बिंदोल और कोशीहान के बीच यह पुल बनने वाला है. जिससे कई जिलों के लोगों को सफर आसान होगा.
सोन नदी पर बिंदौल और कोशीहान के बीच नए पुल का निर्माण होगा. यह पुल कोइलवर पुल से लगभग 10 किलोमीटर दूर बनेगा. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बिंदौल और कोशीहान के बीच में सोन नदी का सातवां पुल बनेगा.