अगर आप भी बिहार से दिल्ली जाने की सोच रहें है और आपको वहां जाने के लिए ट्रेन नही मिल रही है. तो यह आपके लिए खुशी की खबर है. दोस्तों राज्य पथ परिवान ने यूपी रोडवेज के साथ मिलकर पटना से आरा, बक्सर होते हुए दिल्ली के लिए परमिट जारी किया है.
बता दे की बस में आरा से शाम पांच बैठेंगे और दिल्ली में सुबह 10 बजे उतर जाए. दोस्तों दिल्ली जाने के लिए बस पटना से चलती है. ध्यान देंने वाली बात यह है की आरा की बुकिंग रहने पर कायमनगर पानी टंकी के पास से पैसेंजर को लिया जाता है.
आरा के बाद बस बक्सर में रुकती है. आपके जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली से आरा का किराया लक्जरी सीट के अनुसार 12 सौ से 16 सौ रुपये है. आरा से जाते समय बस सिर्फ रात को खाने के लिए आगरा और सुबह नाश्ते के लिए राजापुर पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर रुकती है.