बिहारवासियों को बड़ा तोहफा मिला है. दोस्तों मधुबनी जिला को रिंग रोड का तोहफा मिला है. जोकि बीते सोमवार को पथ निर्माण विभाग की तरफ से बिरसायर से गंगापुर तक 7 किमी वाली रिंग रोड का सर्वे किया गया है.
आपको बता दे की रिंग रोड के लिए कनकपुर से जगतपुर 20 किलोमीटर इसके अलावा बिरसायर से गंगापुर तक 7 किमी पर प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है. और सबसे खास बात यह है की इसके बनने में 200 करोड़ रुपये खर्च होने वाला है.
बताया जा रहा है की पहले 150 करोड़ का स्टीमेट था जिसे रिवाइज किया गया है. जोकि पंडौल से रिंग रोड से सात से दस मिनट में रहिका पहुंचा जा सकता है. दोस्तों मधुबनी में रिंग रोड के निर्माण हो जाने से शहर में जाम भी कम लगेगा.