बिहार में जल्द ही एक और अत्याधुनिक बस स्टैंड तैयार होने वाला है. क्योंकि दोस्तों छपरा को जल्द ही तीन मंजिला बस स्टैंड का सौगात मिलने वाला है. और सबसे खास बात यह है की यह सौगात जिला परिषद की ओर से मिलेगा.
आपको बता दे की छपरा में यह बस स्टैंड जी प्लस 3 होगा यानी तीन मंजिला होगा. इसका मतलब है की तीनों तल तीन प्रकार के बसों के लिए बुक होगा. जैसे अंतरराज्ययीय, राज्यिय और लोकल बसों के लिए तैयार हो रहे हैं.
दोस्तों इस बस स्टैंड को बनाने में लगभग 20 करोड रुपए खर्च होने वाला है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो 19 करोड़ 99 लख रुपये का प्रोजेक्ट तैयार है केवल तकनीकी स्वीकृति का इंतजार है. जिसके बाद यह काम चालू हो जाएगी.