बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशी की खबर है क्योंकि 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के टाइम में बढ़ोतरी हुई है. ये 31 जनवरी तक जारी रहेंगी. जोकि दानापुर, सहरसा, पूर्णिया, दानापुर, आरा, राजेन्द्रनगर, पटना जैसे स्टेशनों पर आने वाली 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार हुआ है.
ट्रेन नंबर 05232/05231 पूर्णिया कोर्ट-बिहारीगंज-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के परिचालन में कुल 31 फेरे की वृद्धि की गयी है. इसका मतलब है की अब यह ट्रेन 01.01.2025 से 31.01.2025 तक हर दिन परिचालित होने वाली है.
आपको बता दे की ट्रेन नंबर 05552/05551 सहरसा-पूर्णिया कोर्ट-सहरसा स्पेशल के परिचालन में कुल 31 फेरे की बढ़ोतरी की गयी है. अब यह स्पेशल ट्रेन 01.01.2025 से 31.01.2025 तक प्रतिदिन परिचालित होने वाली है.