बिहार के सीतामढ़ी जिले में 13 पुल-पुलिया का निर्माण होने वाला है. जोकि सीतामढ़ी जिले में इसका निर्माण मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत होने वाला है. बिहार में इसे बनाने में कुल 64 करोड़ 60 लाख रुपये खर्च होने वाला है.
दोस्तों सीतामढ़ी के चार प्रखंड रून्नीसैदपुर, बेलसंड, परसौनी, सुप्पी व बैरगनिया क्षेत्र में पुल बनने वाला है. और ये पुल रून्नीसैदपुर प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री सेतू निर्माण योजना के तहत खड़का गांव के निकट बागमती नदी पर हाई लेवल नौ करोड़ 50 लाख से बनेगा.
इसके अलावा हिरदोपट्टी पथ में सात करोड़ से बनने वाला है. इसके अलावा थुम्मा से अथरी पथ में हाई लेवल पुल तीन करोड़ 50 लाख और बेलाही स्कूल चौक से धनुषी पथ में पांच करोड़ 60 लाख की लागत से पुल बनने वाला है.