बिहार के भोजपुर जिले में जाम की समस्या को ध्यान में रखते हुए शहर में रिंग रोड समेत बहुत से रास्तों की खोज होने के साथ उसको बनाने का काम शुरू करने पर तेजी अभियान चल रहा है. लेकिन सबसे अहम बात यह है की.
आरा-छपरा फोरलेन मुख्य सड़क को अब सिक्स लेन में बदलने का फैसला किया गया है. दोस्तों आरा-छपरा मुख्य सड़क को सिक्स लेन बन जाने के बाद राजधानी पटना-भोजपुर और छपरा जिले के लोगों को जाम से बहुत राहत मिलेगी.
आपको बता दे की आरा-छपरा मुख्य सड़क मौजूदा समय में फोर लेन सड़क है, जिसकी चौड़ाई लगभग 45 फीट है. भोजपुर जिले में इस सड़क को सिक्स लेन में बदलने के बाद जिले के इसकी चौड़ाई 63 फीट हो जाएगी.