आने वाले एक जनवरी 2025 से सभी पैसेंजर ट्रेनों का नंबर बदलने वाला है. और तो और न सिर्फ नंबर बदलेगा बल्कि आगे से शून्य भी हटेगा. यानी की ट्रेन नंबर 05233 अप बरौनी जंक्शन समस्तीपुर डेमू ट्रेन का नंबर बदलकर 75239 हो जाएगा.
इसके अलावा ट्रेन नंबर 05240 डाउन समस्तीपुर बरौनी जंक्शन डेमू का नया नंबर 75240 होगा और बरौनी जंक्शन सोनपुर डेमू का नंबर 05235 से बदलकर 75245. और ट्रेन नंबर 05236 सोनपुर बरौनी जंक्शन डेमू का नंबर बदलकर 75246 और ट्रेन नंबर 03217 अप बरौनी जंक्शन दानापुर मेमू सवारी गाड़ी का नंबर बदलकर 63217 एक जनवरी से हो जाएगा.
बता दे की ट्रेन नंबर 03218 डाउन दानापुर बरौनी जंक्शन मेमू का नंबर बदलकर 63218 अगले साल से हो जाएगा. जबकि ट्रेन नंबर 03283 अप बरौनी जंक्शन पटना जंक्शन मेमू का नंबर बदलकर अगले साल से 63283 हो जाएगा.