बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर बढ़ रहें भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन को विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. रेलवे स्टेशन पर पहले से ही एक वाशिंग पिट है और अब दूसरा भी बनाने की योजना बनाई जा रही है. जिससे यहां से ज्यादा ट्रेने चल सके.
दोस्तों मौजूदा समय में आरा जंक्शन से तीन ट्रेने चलती है. जोकि आरा जंक्शन से नई ट्रेनों को चलाने से सबसे बड़ा फायदा यह होगा की दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत पटना और दानापुर पर भीड़ का दबाव कम होगा. अब आधारभूत ढांचा को मजबूत करने का काम हो रहा है.
वही आरा स्टेशन के पास में ही जमीन चिन्हित कर पिट लाइन व वाशिंग पिट बनाने का प्रस्ताव दिया जा चुका है. इसकी सबसे खास बात यह है की खराब कोचों का यहीं मरम्मत का काम होगा. दोस्तों मौजूदा समय में खराब कोच को रैक से अलग कर दानापुर भेजना पड़ता है.