अगर आप भी बिहार में रोजगार की तलास कर रहें है. दोस्तों बिहार में 2026 तक 9 नई इथेनॉल फैक्ट्रियां खुलने जा रही हैं. इससे एक फायदा यह होगा की बिहार में इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. इनमे 13 करोड़ लीटर अतिरिक्त इथेनॉल का उत्पादन होगा.
आपको बता दे की बिहार में इन 9 नई इथेनॉल फैक्ट्रियां से 50,000 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इसके अलावा गन्ना और मक्का की खेती करने वाले लगभग 20,000 किसानों को बहुत ही ज्यादा लाभ मिलेगा. इससे एक फायदा यह होगा की.
बिहार में इन नई फैक्ट्रियों के खुलने से गन्ना उत्पादकों की चीनी मिलों पर निर्भरता बहुत कम होगी. ये फैक्ट्रियां बिहार के जिन जिलों में खुलेगी उनमे भागलपुर, बेगूसराय, कैमूर, मुजफ्फरपुर, बाढ़, जमुई और वैशाली में 1-1, जबकि बक्सर में 2 जगहों पर फैक्ट्रियां खुलेगी.