बिहार के रेल यात्रियों बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जोकि सुपौल से पटना तक ट्रेन का परिचालन होने वाला है. भारतीय रेलवे की तरफ से जल्द ही सुपौल से पटना के लिए डेमू ट्रेन चलने वाली है. इसकी जानकारी ECR के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने दी है.
आपको बता दे की सुपौल रेलवे स्टेशन पर पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने कहा की एक से डेढ़ महीने के अंदर सुपौल को तीन से चार कनेक्टिव ट्रेन मिलने वाली है. इस दौरान उन्होंने बन रहें मॉडल स्टेशन भवन का निरीक्षण किया.
इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल बीते सोमवार को सहरसा-फारबिसगंज व सरायगढ़-निर्मली रेलखंड के निरीक्षण के सुपौल पहुंचे थे. और तो और उनको सुपौल रेलवे स्टेशन पर सम्मानित भी किया गया.