सभी का सपना होता है की उसके कमाई का कुछ हिस्सा निवेश हो जो भविष्य में काम आ सके. और जहां ज्यादा रिटर्न मिले और पैसा भी सुरक्षित रहे. ऐसी ही एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है. जिसमे पैसा सिर्फ 115 महीनों में ही डबल हो जाती है.
दोस्तों पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स बहुत ही पॉपुलर हैं. इसमें किसान विकास पात्र एक बेहतरीन बिकल्प है. इसकी खास बात यह है की इसमें निवेश करने पर पैसा सिर्फ 115 महीनों में डबल हो जाता है. जोकि इसमें आप.
कम से कम 1000 रुपये 100 के गुणकों में निवेश कर सकते हैं. इसकी एक खास बात यह है की इसमें मैक्सिमम लिमिट की कोई सीमा नही है. यानी की इसमें आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है. इस स्कीम पर तहत ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है.