दोस्तों बिहार में पटना-आरा-सासाराम फोरलेन का रास्ता साफ़ हो गया है. इसको बनाने का काम अगले साल से शुरु हो सकता है. पटना-आरा-सासाराम फोरलेन के निर्माण में 3900 करोड़ रुपये खर्च होने वाला है. और यह हाइब्रिड एन्युटी मोड में बनने वाला है.
आपको बता दे की पटना-आरा-सासाराम फोरलेन के बन जाने से पटना, भोजपुर और रोहतास जिलों के बीच आवागमन बेहतर हो जाएगी. दोस्तों हाइब्रिड एन्युटी मॉडल यानी की सड़क निर्माण और राजमार्ग परियोजनाओं के लिए एक ऐसा मॉडल जिसमें सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर काम करते हैं.
कहा जा रहा है की यह हाईवे राजधानी पटना से शुरू होगा और आरा और सासाराम होते हुए ग्रैंड ट्रंक रोड यानी की NH 19 से जुड़ेगा. इससे पटना के आसपास के क्षेत्रो में यात्रा करने में कम समय लगेगा. और यह हाईवे एक्सेस कंट्रोल टाइप का होगा.