बिहार के भागलपुर में यानी की भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) फोरलेन सड़क का काम अभी तक कई कारणों से अटका हुआ है. दोस्तों इसके पहले चरण में अलीगंज बाइपास से ढाकामोड खैरा गांव तक 917 करोड़ से सड़क बनना था.
लेकिन दोस्तों वन विभाग से एनओसी यानी की नॉलेज ऑफ क्लीयरेंस नहीं मिलने से इस काम में समय लग रहा है. और सबसे खास बात यह है की भूमि अधिग्रहण का काम लगभग हो चूका है. जोकि अब एनओसी का इंतजार किया जा रहा है.
सड़क को बनाने के लिए निविदा खोलने की तारीख पहले 18 दिसंबर 2023 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 22 जनवरी 2024 कर दिया गया है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बीते 15 महीनों में निविदा खोलने की तारीख तलते रही है.