बिहार के पटना- बेतिया एनएच-139 डब्ल्यू नयी फोरलेन ग्रीनफील्ड सड़क को 167 किमी लंबाई में निर्माण होना है. और सबसे खास बात यह है की इसमें से साहेबगंज-अरेराज बेतिया में लगभग 64.6 किमी लंबाई में सड़क बनने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से मंजूरी का इंतजार है.
आपको बता दे की इस सड़क का डीपीआर भारतमाला परियोजना के तहत बन चूका है. और तो और जमीन अधिग्रहण भी लगभग पूरा हो चूका है. सड़क को बनाने के लिए एजेंसी के चयन के लिए निविदा की प्रक्रिया चल रही है.
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की निविदा पर अंतिम निर्णय से पहले केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है. इस सड़क के बन जाने से पटना से बेतिया की दूरी लगभग 100 किमी कम हो जायेगी. और सिर्फ तीन घंटे में ही सफर पूरा कर सकेंगे.