बिहार के गया जंक्शन से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल कर दिया गया है. रेल यात्रियों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली कई ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है.
दोस्तों 25 दिसंबर तक जिन ट्रेनों का परिचालन होने वाला है. उनमे ट्रेन नंबर 03656 गया-पटना स्पेशल और ट्रेन नंबर 03655 पटना-गया स्पेशल. इसके अलावा ट्रेन नंबर 03201 राजगीर-पटना स्पेशल और ट्रेन नंबर 03202 पटना-राजगीर स्पेशल.
आपको बता दे की 24 दिसंबर तक जिन ट्रेनों का परिचालन होने वाला है उनमे ट्रेन नंबर 03668 गया-पटना स्पेशल और ट्रेन नंबर 03667 पटना-गया स्पेशल का नाम शामिल है. दोस्तों इन ट्रेनों को यात्रियों की डिमांड पर चलाया जा रहा है.