बिहारवासियों को अब बाढ़ कुछ हद तक राहत मिलने वाली है. दोस्तों बिहार में ये नए बराज महानंदा, बागमती और कमला नदी पर निर्माण होने वाला है. इसके बन जाने से बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों को बहुत राहत मिलने वाली है. इसका एक फायदा यह है की.
बराज बाढ़ के पानी को रोकेगा ही. इसके साथ ही हजारों हेक्टेयर कृषि भूमि और लाखों लोगों को बाढ़ से राहत मिलेगी. बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर में कमला नदी पर बने वीयर को बराज के रूप में निर्माण किया जाएगा.
इसके अलावा बिहार के किशनगंज जिले के तैयबपुर में महानंदा नदी पर एक नया बराज का निर्माण होने वाला है. आपको बता दे की बराज बनाने के लिए सरकार ने 20.15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. और सीतामढ़ी में ढेंग और कटौंझा के पास बागमती नदी पर दो नए बराज बनने वाला है.